6.5 करोड़ रुपए की सिगरेट लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार

0
584

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले में 6 करोड़ 50 लाख रुपए की सिगरेट से भरे कंटेनर ट्रक की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए लूट गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 8 अगस्त 2021 को बंदूक के बल पर लूटे गए एक प्रमुख ब्रांड की सिगरेट ले जा रहे ट्रक को माल सहित बरामद किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सहारनपुर से सिगरेट भरकर अहमदाबाद ले जाते समय सिगरेट से भरे एक कंटेनर को अज्ञात बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सिगरेट से लदा वाहन जब केएमपी तावडू क्षेत्र से गुजर रहा था तो दो ट्रक और दो कारों में सवार करीब दो दर्जन बदमाशों ने हथियार के बल पर वाहन को रोका और चालक को बाहर निकालकर इसे लूट लिया। इस संबंध में एक शिकायत के बाद आईपीसी के संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने खुफिया तंत्र एवं अन्य गुप्त पर कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के जिला देवास निवासी आरोपी कुंदन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लूटे हुए कंटेनर को माल सहित बरामद कर लिया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.