CIA Two Team : स्मैक सहित एक महिला आरोपी को सीआईए टू टीम ने किया गिरफ्तार

0
177
एक महिला आरोपी को सीआईए टू टीम ने किया गिरफ्तार
एक महिला आरोपी को सीआईए टू टीम ने किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), CIA Two Team, करनाल,19 दिसम्बर (प्रवीण वालिया):
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा तस्करो की धर पकड़ का अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में एएसआई रामनिवास सीआईए टू की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर महिला आरोपी रानी पत्नी बिट्टू वासी इंद्री को वार्ड नंबर 9 से गिरफ्तार किया गया।

तलाशी लेने पर महिला आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम 30 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। इस संबंध में महिला आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा नंबर 988 दर्ज किया गया।

मामले की आगामी तफ्तीश में पूछताछ में पाया गया की महिला आरोपी स्मैक इंद्री से किसी व्यक्ति से खरीद कर लेके आती है। जिसको यह ऊंची कीमत में बेचकर पैसे कमाती है। महिला आरोपी को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें  :Indian Red Cross Society : सेंट जॉन रेडक्रॉस भवन नारनौल में पांच दिवसीय जेआरसी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

यह भी पढ़ें  : BJP Leader Gaurav Mittal Padla : भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार का उत्थान करना

Connect With Us: Twitter Facebook