CIA Two Team ने अलग-अलग मामलों में चोरी करने वाले एक महिला सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
209
महिला सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
महिला सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • महिला आरोपी से 50000 रुपए नगद और अन्य चार आरोपियों से 7800 रुपए किए गए बरामद

Aaj Samaj (आज समाज), CIA Two Team, प्रवीण वालिया, करनाल, 17 नवम्बर :
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा चारों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में एसआई सतीश कुमार सीआईए टू की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर महिला आरोपी अनीता कुमारी पत्नी रंजन कुमार वासी माहेसरी बिहार हाल उत्तम नगर करनाल को पुलिस लाइन करनाल से गिरफ्तार किया गया और आरोपी के कब्जे से पचास हजार नगद बरामद किए गए।

मामले की प्रारंभिक जांच में पाया गया की महिला आरोपी ने शिकायतकर्ता अमनजीत कौर वासी सेक्टर 9 करनाल के घर से 16 जुलाई, 2022 को अलमारी से गोल्ड ज्वेलरी जैसे अंगूठी, टॉपिस आदि चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था।

 महिला सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
महिला सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिसके संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में मुकदमा नंबर 520 दर्ज किया था। महिला आरोपी को पेश न्यायालय किया गया।दूसरे मामले में एएसआई देवी दयाल सीआईए टू की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर रेलवे स्टेशन तरावड़ी से चार आरोपी गौरव पुत्र ब्रह्मावल सिंह, ब्रह्मावल सिंह पुत्र श्री हंजय सिंह, रोहित पुत्र प्राण सिंह और प्राण सिंह पुत्र कैलाश वासियान बजरंगपुरा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई रकम 7800 रुपए नगद बरामद की गई। मामले की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपियों ने दिनाक 7 नवंबर को शिकायतकर्ता सतपाल वासी शामगढ़ की जेब से पर्स चोरी किया था जिसमें उसकी सभी आईडी और करीब नो हजार रुपए थे। जिसके संबंध में थाना तरावड़ी में मुकदमा नंबर 493 दर्ज किया गया था। आरोपियों को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें  : Bharat Sankalp Yatra : सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा किया जाए प्रचार :  हर्ष मंगला

यह भी पढ़ें  : Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : डिफाल्टर किराएदारों की दुकानें होंगी सील

Connect With Us: Twitter Facebook