CIA Two Branch ने एटीएम में रुपए डालने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
161
पुलिस करनाल की सीआईए टू शाखा
पुलिस करनाल की सीआईए टू शाखा
  • आरोपियों के कब्जे से 40 लाख रुपए बरामद

Aaj Samaj (आज समाज),CIA Two Branch, प्रवीण वालिया, करनाल,4 दिसम्बर:
जिला पुलिस करनाल की सीआईए टू शाखा द्वारा पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में एएसआई विकास सीआईए टू शाखा की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी धर्म सिंह उर्फ धर्मा पुत्र माडू राम और राजकुमार पुत्र माडू राम वासियान काछवा करनाल तथा रमेश पुत्र रति राम वासी बस्थली व रवि पुत्र सुखबीर वासी पाल नगर करनाल को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चालीस लाख रुपए किए बरामद

इस संबंध में करनाल ब्रांच के मैनेजर राजीव ने 15 नवंबर को शिकायत दी थी कि उनकी कंपनी करनाल के विभिन्न बैंकों के करीब 33 एटीएम ब्रांच को रुपए डालने का काम करती है। और इस काम के लिए कंपनी द्वारा विजय और सुशील को लगाया गया है। यह कंपनी आरबीआई की गाइडलाइन के तहत कार्य करती है।

जिसकी ब्रांच पूरे देश में है। दिनाक 13 नवंबर को रूटीन ऑडिट के तहत ऑडिट टीम द्वारा ऑडिट की गई। उस दिन विजय अनुपस्थित था। ऑडिट टीम ने 14 नवंबर को अपनी रिपोर्ट में विजय को दिए गए रूट के पांच एटीएम बस स्टैंड करनाल, सेक्टर R9 करनाल, बसंत विहार करनाल, आईटीआई चौंक करनाल और प्रेम नगर करनाल में 8604000 रुपए का वितरण कम बताया। जिन रुपयों का विजय द्वारा गबन किया गया था। कंपनी ने विजय से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार था। शिकायत के आधार पर आरोपी विजय और सुशील के खिलाफ थाना शहर करनाल में आईपीसी की धारा 381, 406, 420 के तहत मुकदमा नंबर 959 दर्ज किया गया।

मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई विकास सीआईए टू शाखा के नेतृत्व में पाया गया की आरोपी विजय ने गबन किया हुआ कुछ पैसा अपने पिता जी धर्म सिंह, चाचा राजकुमार, रमेश मौसा और रवि जोकि विजय के साथ काम करता था उनके पास रख रखा था। जोकि इन आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद किया जा चुका है। आरोपी विजय अभी भी फरार है। गिरफ्तार हुए सभी चारों आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। दौराने रिमांड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और शेष बरामदगी की जाएगी तथा मुकदमे में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें  : Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व पर फिर लगी जनता की मुहर, भाजपा ने दर्ज की तीन राज्यों में जीत दर्ज : जगमोहन आनंद

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook