CIA Team Mahendragarh ने महेंद्रगढ़ में 8.17 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक सहित एक को किया काबू

0
186
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।

Aaj Samaj (आज समाज), CIA Team Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के नेतृत्व में जिला महेंद्रगढ़ को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने नशीले पदार्थ सहित एक युवक को काबू किया है। जिसकी पहचान प्रदीप उर्फ सोनू वासी बवाना के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के पास से 8.17 ग्राम स्मैक बरामद की है।

जिसकी कीमत करीब 10 हजार रुपए आंकी गई। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपित पर पहले भी मारपीट, सेंधमारी और चोरी के 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित चोरी की वारदात को अंजाम देकर स्मैक खरीद कर लाया था। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से नशीले पदार्थ के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकरी देते हुए बतलाया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के दौरान बस अड्डा बुचावास पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली की प्रदीप उर्फ सोनू वासी बवाना अवैध नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है और आज नशीले पदार्थ सहित बचीनी की तरफ से झगड़ोली बस अड्डा की तरफ पैदल-पैदल जा रहा है। सूचना पर टीम द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए बतलाए हुए स्थान पर रैड की, कुछ समय बाद एक नौजवान लड़का बचीनी की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया।

पुलिस ने युवक को काबूकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रदीप उर्फ सोनू उपरोक्त बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पन्नी में स्मैक बरामद हुआ। पुलिस ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें  : Meri Fasal Mera Byora Portal :कृषि विभाग द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के अंतर्गत फसलों का पंजीकरण

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook