Punjab Crime News : नशा तस्कर से मांगी रिश्वत, सीआईए स्टाफ का एएसआई काबू

0
93
Punjab Crime News : नशा तस्कर से मांगी रिश्वत, सीआईए स्टाफ का एएसआई काबू
Punjab Crime News : नशा तस्कर से मांगी रिश्वत, सीआईए स्टाफ का एएसआई काबू

एक सीनियर सिपाही भी चढ़ा हत्थे, 60 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत

आज समाज, चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जिला मुक्तसर के एएसआई बलजिंदर सिंह और सीनियर सिपाही गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार-रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में सीनियर सिपाही गुरप्रीत सिंह गोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की स्ट्रेटजी

यहां जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ यह मामला शिकायतकर्ता बलवीर सिंह उर्फ बीरा, निवासी गांव सेरावाला, जिला श्री मुक्तसर साहिब द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करवाई गई शिकायत की जांच के बाद दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Congress News : कांग्रेस की न्याय यात्रा आज राजघाट से होगी शुरू

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : राजधानी में गहराता जा रहा प्रदूषण, दिन में छाया स्मॉग

इसलिए मांगी थी रिश्वत

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंचकर आरोप लगाया कि उसके खिलाफ नशीली गोलियां और हेरोइन की बड़ी बरामदगी का डर दिखाकर झूठा मामला दर्ज न करने के एवज में ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई और बाद में 60 हजार रुपए रिश्वत लेने के लिए सहमति व्यक्त की गई।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बीबीएमबी में पंजाब से बिजली सदस्य लगाने की परंपरा बनाए रखने की मांग

ये भी पढ़ें : Mohali News : मोहाली के कर्मन सिंह तलवार ने हासिल की शानदार उपलब्धि

जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत की गई रिकॉर्डिंग में सीनियर सिपाही गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी द्वारा पहले ढाई लाख रुपए मांगने और बाद में 60 हजार रुपए की मांग करने और एएसआई बलजिंदर सिंह द्वारा स्पष्ट रूप से रिश्वत लेने की सहमति व्यक्त करने से इन उक्त दोनों आरोपियों द्वारा मिलीभगत करके रिश्वत की मांग करना साबित हुआ है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : राजधानी में साल दर साल बढ़ रही प्रदूषण की मात्रा

इस जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा रेंज में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार-रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीनियर सिपाही गुरप्रीत सिंह सीआईए स्टाफ मलोट को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। दूसरे आरोपी बलजिंदर सिंह की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति को पत्र लिखा