CIA Staff Asandh ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
152
चोरों की धर पकड़ का अभियान लगातार जारी
चोरों की धर पकड़ का अभियान लगातार जारी

Aaj Samaj (आज समाज), CIA Staff Asandh , प्रवीण वालिया, करनाल,27 दिसम्बर :
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में चोरों की धर पकड़ का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सीआईए स्टाफ असंध के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है।

निरीक्षक ऋषिपाल इंचार्ज सीआईए स्टॉफ असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी महेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह और प्रवीण पुत्र सुमेर सिंह वासियान कादीपुर थाना अलीपुर नई दिल्ली व सुरेंद्र सिंह उर्फ मामा पुत्र रामफल अहरिया वासी शाहजापुर थाना किठोल जिला मेरठ उत्तरप्रदेश और अनिल पुत्र मीर सिंह अहरिया वासी बणा थाना इंचौली जिला मेरठ उत्तरप्रदेश को एरिया मुनक से काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर कॉइल से 26 किलोग्राम 580 ग्राम तांबा तार, वारदात में इस्तेमाल एर्टिगा कार और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग औजार बरामद किए गए।

मामले की आगामी तफ्तीश में पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों ने दिनांक नौ दिसंबर को मुनक थाना के एरिया बंबरेहड़ी से ट्रांसफर चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था । जिस संबंध में नामालूम आरोपियों के खिलाफ थाना मुनक में ट्रांसफार्मर चोरी के तहत मुकदमा नंबर 307 दर्ज किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने थाना मुनक और असंध के इलाका से करीब 50 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातो को कबूल किया है। आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके चार दिन का रिमांड हासिल किया गया है। जिसमें आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व उनके द्वारा की गई सभी वारदातो का पता लगाकर खुलासा किया जाएगा तथा उनके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी कर ट्रांसफार्मर चोरी की अन्य वारदातो में भी बरामदगी की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 27 Dec 2023 : आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मिला-जुला रहेगा,पढ़ें अपना राशिफल