Aaj Samaj (आज समाज), CIA Police Team,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने जिले की सभी अपराध जांच इकाइयों को अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिनके तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कनीना क्षेत्र से अवैध हथियार रखने के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपित कृष्ण उर्फ केडी निवासी भोजावास को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपित से पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया।
आरोपित के खिलाफ थाना सदर कनीना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम गश्त के दौरान बस अड्डा भोजावास पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि कृष्ण उर्फ केडी वासी भोजावास के पास अवैध हथियार है और पड़तल बस अड्डा से भोजावास की तरफ पैदल आ रहा है। अगर तुरंत रेड की जाए तो उसे अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है।
टीम द्वारा बतलाए हुए स्थान पर रैड की गई, जहां पर एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर तेज कदमों से चलने लगा, जिसे काबूकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कृष्ण उर्फ केडी उपरोक्त बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध हथियार को जब्त कर लिया और थाना सदर कनीना में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
- Protection From Heat Wave: हीट वेव से संबंधित हिदायतों को दृढ़ता से पालन करें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी
- Cold Drinking Water Camp: हीट वेव के बचाव के लिए प्रशासन ने लगाया मीठा व शीतल पेयजल वितरण शिविर
- Lok Sabha General Elections 2024: उम्मीदवारों को चुनाव परिणाम उपरांत एक माह के भीतर जमा करना होगा चुनावी खर्च का ब्यौरा – जिला निर्वाचन अधिकारी