Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद जिला के जुलाना में मेडिकल स्टोर पर आग लगाकर पिस्तौल तानकर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के दो आरोपियों को जींद सीआईए पुलिस ने पीछा कर गतौली नहर के पास से काबू करने में सफलता हासिल की है। सीआईए पुलिस आरोपी बुढ़ाखेड़ा निवासी रवि लाठर का पीछा कर रही थी, तो बाइक पर भाग रहा रवि गिर गया और उसको चोट आई। वहीं सीआईए पुलिस आरोपी रवि को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लेकर आई है। आरोपियों ने बदमाशी के क्षेत्र में खौफ बनाने के लिए फिरौती मांगी थी। वहीं दूसरे आरोपी बुढ़ाखेड़ा निवासी अंकुश को भी सीआईए पुलिस ने दूसरी जगह से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बुधवार सुबह जुलाना के मेडिकल स्टोर पर दो नाकाबपोश बदमाशों ने आग लगा दी और पिस्तौल तानकर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। बदमाश दुकान में एक डायरी व एक मोबाइल छोड़ गए। जाते समय इसमें आग लगा दी। घटना के बाद दुकानदार जुलाना थाना पहुंचे और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद सीआईए पुलिस जांच में जुटी और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल फोन खंगाल कर आरोपियों तक पहुंची। उनकी पहचान बुढ़ा खेड़ा लाठर निवासी रवि लाठर व अंकुश के रूप में हुई। वीरवार दोपहर को सीआईए-1 के इंस्पेक्टर मनीष, संदीप, सुरेंद्र, धर्मबीर, सुधीर की टीम ने सूचना के आधार पर गतौली नहर की पटरी पर आरोपी रवि लाठर का पीछा किया। रवि लाठर सीआईए के आगे होकर बाइक पर भागने लगा। इसी दौरान ज्यादा तेज गति होने और उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया। इससे रवि की टांग में भी चोटें आई।
आग लगाते समय झुलसी थी रवि की टांग
सीआईए पुलिस ने आरोपी को काबू कर उपचार के लिए सिविल अस्पताल जींद लेकर आई। इसके बाद फिरौती मांगने वाले दूसरे आरोपी अंकुश लाठर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर मनीष ने बताया कि हवाबाजी बनाने के लिए रवि और अंकुश ने फिरौती मांगी थी। रवि के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं यह भी सामने आया है कि बुधवार को जिस समय रवि और अंकुश फिरौती मांगने गए थे, तो आग लगाते समय रवि की टांग आग से झुलस गई थी।