Aaj Samaj (आज समाज), CIA One Team Of Karnal Police, करनाल, 17जून, इशिका ठाकुर:
करनाल पुलिस की सीआईए वन की टीम द्वारा अवैध हथियारों सहित अभिषेक उर्फ गिट्ठा गैंग के एक गुर्गे नितिन उर्फ नानू पुत्र संजय वासी बांसो गेट मटक माजरी नजदीक बाल्मिकी बस्ती मंदिर करनाल को 16 जून की रात को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सीआईए वन की टीम अपराध रोकथाम हेतु बलडी बाईपास चौक के पास मौजूद थी।
उसी समय टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नितिन वासी मटक माजरी अवैध हथियार बेचने का काम करता है। वह इस समय एक पिट्ठू बैग में अवैध हथियार लिए हुए ओसिस होटल के पास किसी व्यक्ति को हथियार देने के लिए खडा है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर दबिस दी गई और मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर बैग में से दो पिस्टल .32 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पिछले काफी समय से अभिषेक उर्फ गिट्ठा गैंग से जुड़ा हुआ है। आरोपी गैंग के सदस्यों से इंटरनेट कॉल पर बात किया करता था। अभिषेक उर्फ गिट्ठा इस समय अमेरिका में बैठकर करनाल सहित अन्य जिलों में गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम दिला रहा है। अभिषेक के कहने पर ही आरोपी उपरोक्त हथियारों को गैंग के दूसरे सदस्य को सप्लाई देने के लिए गया था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी एक अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। आरोपी के खिलाफ पहले भी दो मामले थाना शहर करनाल में हत्या करने व हत्या का प्रयास करने के दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुका था और कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई
Chandigarh News: कंस्ट्रक्शन उद्योग की अग्रणी कम्पनी टाटा हिताची ने बड़े स्वाभिमान से भारत कंस्ट्रक्शन…
Chandigarh News: चंडीगढ़। भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीबीटी-बिल्डर स्कीम के तहत रिसर्च लेबोरेटरी…
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…