Aaj Samaj (आज समाज), CIA One Team Of Karnal Police ,1जुलाई, इशिका ठाकुर :
करनाल पुलिस की सीआईए वन की टीम 30 जून को मारपीट करके छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देनेमामले में फरार दो आरोपियों अक्षय कुमार उर्फ हैप्पीवासी हरिसिंह पुरा जिला करनाल व गुलजार उर्फ गुल्लू वासी गांव मंगलोरा जिला करनाल को मेरठ रोड करनाल से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले दिनांक 22 जून 2023 को दो आरोपी जुनेद वासी मुंडो घडी जिला करनाल व रिंकू उर्फ भूरा वासी हरिसिंह पुरा जिला करनाल गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाईकिल, एक चाकू व चार हजार रुपए भी किए बरामद।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने मिलकर जल्दी पैसा कमाकर अमीर बनने व पैसो से अय्यासी करने के लालच में मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पूर्व नियोजित तरीके से शिकायतकर्ता व उसके साथी के साथ मारपीट की और उनके चाकू मारकर नगदी व मोबाइल फोन छीनकर मौका से फरार हो गए। इस मामले में रैकी करने वाला एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।
मोटरसाईकिल, पांच हजार रूप्ये की नगदी व छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया
पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाईकिल, पांच हजार रूप्ये की नगदी व छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया था और अब गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दूसरी मोटरसाईकिल, एक चाकू व चार हजार रुपए बरामद किए गए हैं।इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना घरौंडा में मामला दर्ज किया गया था ।आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : NIILM University : एन आईआई एल एम अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू
यह भी पढ़ें :Watermelon Benefits: गर्मियों में तरबूज खाने से मिलते है गजब के फायदे, जानिए 5 बड़े फायदों के बारें में
Connect With Us: Twitter Facebook