CIA One Team Arrested One Accused : पिस्तौल की नोक पर आढ़ती से रुपए लूटने वाले एक आरोपी को सीआईए वन की टीम ने किया गिरफ्तार

0
132
CIA One Team Arrested One Accused
CIA One Team Arrested One Accused

Aaj Samaj (आज समाज), CIA One Team Arrested One Accused ,प्रवीण वालिया, करनाल,20 सितम्बर : जिला पुलिस करनाल को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल मार्गदर्शन में बड़ी कामयाबी मिली है। निरीक्षक गुरविंदर सिंह इंचार्ज सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा आढ़ती से रुपए लूटने वाले एक आरोपी प्रमोद उर्फ मद्दी पुत्र मांगे राम वासी कमालपुर रोड़ान थाना इंद्री को विश्वसनीय सूचना पर सेक्टर 4 ग्रीन बेल्ट करनाल से दिनाक 19 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 3 लाख रुपए नगद और वारदात में प्रयोग अवैध पिस्तौल 315 बोर, एक जिंदा रौंद व मोटरसाइकिल बरामद की गई।

मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई प्रदीप सीआईए वन की अध्यक्षता में पूछताछ के दौरान बताया की दिनाक 6 सितंबर को टी प्वाइंट सेक्टर 4 करनाल से आरोपी प्रमोद और उसके दोस्त दीपक वासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश ने शिकायतकर्ता बलजीत को पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में नामालूम आरोपियों के खिलाफ थाना शहर करनाल में दिनाक 6 सितंबर को मुकदमा नंबर 715, धारा 34, 341, 379A भ. द. स. और सशस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। जांच में पाया गया की आरोपी प्रमोद आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी करीब पांच मुकदमे चोरी, सशस्त्र अधिनियम और डकैती के जिला गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत में दर्ज है। जिनमे आरोपी जेल में भी रह चुका है।

आरोपी प्रमोद को आज पेश न्यायालय करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी तथा मुकदमे में संलिप्त अन्य आरोपी दीपक की भी गिरफ्तारी की जाएगी और अन्य बरामदगी भी की जाएगी।

यह भी पढ़े  : Festival Of Ganesh Chaturthi : कैथल में श्रद्धालुओं ने मंदिरों, घरों और सार्वजनिक स्थलों पर गणपति की प्रतिमा को पूजा अर्चना के साथ किया

यह भी पढ़े  : Motor Cycle Yatra : यात्रा हरियाणा के सभी जिलों से गुजरती हुई 25 सितम्बर को सिरसा में होगी समाप्त 

Connect With Us: Twitter Facebook