CIA One Team ने चोरी किए छह लोहे के पाइप, नगदी सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
165
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), CIA One Team, करनाल,12 दिसंबर , इशिका ठाकुर:
सीआईडी 1 करनाल की टीम ने लोहे की पाइप चोरी करने वाले तीन आरोपी बबलू वासी गली नंबर 06, हकीकत नगर करनाल, प्रवीण कुमार उर्फ वासी मुखाल हाल किरायेदार शिव कॉलोनी करनाल और प्रद्युम वासी नियर लाला आटा चक्की, शिव कॉलोनी करनाल को नई सभी मंडी रोड करनाल से गिरफ्तार किया है ।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए छह लोहे के पाइप, दो हजार नगद राशि व वारदात में इस्तेमाल ई रिक्शा भी बरामद की है । पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि तीनों आरोपियों ने दिनाक 30 नवंबर के शिकायतकर्ता रामकुमार वासी खेड़ा कॉलोनी करनाल की फैक्टरी जोकि कंबोपुरा में स्तिथ है से बतीश लोहे की पाइप व अन्य सामान चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपियों के खिलाफ थाना मधुबन में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

एएसआई सतीश कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी नशा करने के अत्यधिक आदी है। आरोपियों ने नशापूर्ति के लिए ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी बबलू के खिलाफ पहले भी करीब तीन मुकदमे चोरी और लड़ाई झगड़े के दर्ज है। तीनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें  : SDM Harshit Kumar: एसडीएम ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

यह भी पढ़ें  :Former Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal : लेमरिक्टेक यूनिवर्सिटी पंजाब ने खिलाड़ियों के नया मंच प्रदान किया सुखबीर बादल

Connect With Us: Twitter Facebook