नवीन मित्तल, शहजादपुर :
लगभग छह महीने पहले थाना शहजादपुर में दर्ज चोरी के मामले में सीआईए नारायणगढ़ के पुलिस दल ने निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल निवासी रविदास मौहल्ला इन्द्री जिला करनाल को गिरफ्तार किया।

आरोपी का माननीय न्यायालय पेश किया गया,जहां से उसे 3 दिन का रिमाण्ड पर भेज दिया गया। बता दें कि शहजादपुर के रहने वाले हरीश वर्मा ने गत 2 फरवरी 2020 को शहजादपुर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि 01/02 फरवरी 2020 की रात्रि किसी अज्ञात ने लौहार बाजार शहजादपुर में स्थित उसकी दूकान का ताला तोड़कर जेवरात चोरी कर लिए हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ के पुलिस दल को सौंप दी थी।