CIA Mahendragarh Team ने नशीला पदार्थ स्मैक सहित एक को किया काबू

0
145
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

Aaj Samaj (आज समाज), CIA Mahendragarh Team, नीरज कौशिक, कनीना :
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के नेतृत्व में जिला महेंद्रगढ़ को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने नशीले पदार्थ सहित एक युवक को काबू किया है। जिसकी पहचान संदीप उर्फ फाड़ा वासी बचीनी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के पास से करीब 2 ग्राम 39 मिली ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए आंकी गई। पुलिस द्वारा आरोपित से नशीले पदार्थ के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के दौरान अनाज मंडी कनीना पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली की संदीप उर्फ फाड़ा वासी बचीनी अवैध नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है और बाबा राधे वाला जोहड़ पुरानी डीवी स्कूल के पास किसी के इंतजार में खड़ा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है।

आरोपित की तलाशी लेने पर स्मैक बरामद

सूचना पर टीम द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए बतलाए हुए स्थान पर रैड की और एक युवक को काबूकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम संदीप उर्फ फाड़ा उपरोक्त बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पन्नी में स्मैक बरामद हुआ, जिसका पॉलिथीन सहित 2 गर्म 39 मिली ग्राम वजन हुआ। पुलिस ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपित के खिलाफ थाना शहर कनीना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: MP Sanjay Bhatia: करनाल के रण में मनोहर के सारथी बनेंगे संजय

यह भी पढ़ें : Barsana Lath Holi : नवांशहर के शिवधाम मन्दिर नेहरू गेट में खेली जाएगी बरसाना की लट्ठ होली