CIA Mahendragarh Team : सीआईए महेंद्रगढ़ टीम की ने पकड़ी 20 पेटी अवैध शराब

0
213
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब।
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब।

Aaj Samaj (आज समाज),CIA Mahendragarh Team,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: एसपी विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिनके तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने गाड़ी से अवैध शराब बरामद की है। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गस्त के दौरान बस अड्डा पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि सन्दीप वासी झुक अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करता है और आज स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में शराब की पेटियां भरकर पाथेडा माईनर से कच्चे रास्ते से होते हुये झुक गांव की तरफ आएगा।

अगर तुरंत उस रास्ते पर नाका बन्दी की जाए तो आरोपित अवैध शराब सहित काबू आ सकता है। इस सूचना पर टीम द्वारा बतलाए हुए स्थान पर नाका बन्दी की गई, कुछ देर बाद एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पाथेडा माईनर से नहर के साथ कच्चे रास्ते से आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर आरोपित गाड़ी को कीचड़ में छोडकर भाग गया। टीम ने गाड़ी के पास पहुंचकर गाड़ी को चेक किया तो गाडी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। गाड़ी को चेक करने पर उससे 20 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया गया और अवैध शराब को जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : School Education Minister Kanwarpal : हरियाणा सरकार की अनूठी पहल, पौधों की देखभाल करने वाले बच्चों को परीक्षा में मिलेंगे अतिरिक्त अंक : चौधरी कंवरपाल गुज्जर

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Monika Gupta IAS : अफवाहों पर ध्यान ना दें नागरिक : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook