CIA Mahendragarh Team : सीआईए महेंद्रगढ़ टीम की कार्रवाई, 186 बोतल अवैध शराब बरामद कर की जब्त

0
205
186 बोतल अवैध शराब बरामद कर की जब्त
186 बोतल अवैध शराब बरामद कर की जब्त

Aaj Samaj (आज समाज),CIA Mahendragarh Team, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में काम कर रही सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने कल महेंद्रगढ़ के गांव झुक से गुप्त सूचना के आधार पर पुराने खंडहर मकान से काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मकान से 186 बोतल अवैध शराब की बरामद कर कब्जे में ली गई हैं। एसपी के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीआईए महेंद्रगढ़ टीम प्रभारी ने बताया कि उनकी टीम गुप्त सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ के झुक गांव में पुराने खंडहर मकान में अवैध शराब बेचने के लिए रखी हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि उमीर वासी झुक अवैध शराब बेचने का धंधा करता है, झुक गांव में पुराने मकान के खंडहर में अवैध शराब को रखकर बेच रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है। इस पर टीम द्वारा वहां पर रैड की गई, इस दौरान पुराने खंडहर मकान के पास एक व्यक्ति दिखाई दिया जो मौके का फायदा उठाकर भाग गया। खंडहर मकान की तलाशी लेने पर काफी मात्रा में देशी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया और अवैध शराब को जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें :  Karnal Municipal Corporation : सम्पत्ति मूल्यांकन के घर-घर बटेंगे नोटिस, अगले सप्ताह से काम होगा शुरू-निगमायुक्त

यह भी पढ़ें :  India Help Mission Organization : गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी को भारत हेल्प मिशन संस्था ने किया सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook