CIA Mahendragarh PoliceTeam : गाड़ी लूटने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, गाड़ी बरामद, रिमांड पर लिया

0
148
गाड़ी लूटने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, गाड़ी बरामद, रिमांड पर लिया
गाड़ी लूटने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, गाड़ी बरामद, रिमांड पर लिया

Aaj Samaj (आज समाज),CIA Mahendragarh PoliceTeam,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: गाड़ी की ट्राई लेने के नाम पर गाड़ी लूटकर भागने के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात के 36 घंटे के भीतर ही आरोपित का पता लगाकर भिवानी के तोशाम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान पवन वासी छपार थाना तोशाम जिला भिवानी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित का पता लगाकर उसे गाड़ी के साथ पकड़ लिया और गाड़ी को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया। आरोपित ने गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। पुलिस द्वारा आरोपित का पहले का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पारूल वासी गांव भगडाना महेंद्रगढ़ ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में लूट की शिकायत दर्ज कराई। जिसमे उसने बताया कि उसने एक गाड़ी होण्डा अमेज अफीडेविट पर रोहित वासी गांव मोखरा जिला रोहतक से करीब तीन साल पहले खरीदी थी। जिसको बेचने के लिए शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर (मैसेज) पोस्ट डाल रखी थी। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 13 फरवरी को फेसबुक पर ही मैसेज पर बात हुई। फेसबुक धारक का नाम राव साहबनी आ रहा था जिसने गाड़ी लेने बारे मैसेज किया। उसके बाद फेसबुक पर ही मैसेज से बाते हो रही थी जो एक लाख तीस हजार रूपये में गाड़ी देने बारे बात पक्की हो गई। दिनांक 21 फरवरी को दो लङके शिकायतकर्ता के घर पर आए, जिन्होंने गाड़ी को देखा और गाड़ी की ट्राई लेने के लिए शिकायतकर्ता दोनों व्यक्तियों के साथ ट्राई देने के लिए गाड़ी को लेकर चल दिया, जिन्होंने सिसोठ पट्रोल पम्प पर (500) रुपये का तेल भी डलवाया।

इसके बाद उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ कोर्ट में अफिडेविट बनवा लेते हैं और महेंद्रगढ़ की तरफ चल पड़े करीब एक किलोमीटर चलने के बाद कहा कि डेबिट कार्ड से पेमेन्ट कर देते हैं। पेट्रोल पम्प पर डेबिट कार्ड से केश मिल जाएगा और उन्होने गाड़ी को मोड़ लिया, शिकायतकर्ता पिछली सीट पर बैठा हुआ था। थोड़ी दूर चलने पर वह गाड़ी रोककर पिछली सीट पर आ गए, जिन्होने अपने बैग से पानी निकाल कर दिया और कहा कि पी ले, शिकायतकर्ता को शक हुआ और वह गाड़ी से निकलकर भाग गया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने उसे गाड़ी में पिस्तौल दिखाया और उसके पीछे भागे, शिकायतकर्ता ने एक गाड़ी को हाथ दिया और गाड़ी को रुकवा लिया, जिस कारण दोनो लड़के गाड़ी में बैठकर गाड़ी को लेकर दादरी साईड भाग गए। शिकायतकर्ता का फोन उसकी गाड़ी में रह गया था। शिकायतकर्ता का फोन पाली के पास पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE