नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने करीब पिछले 20 साल से फरार चल रहे पीओ को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर को पकड़ने के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने पंजाब के संगरूर जिले के थाना छाजली के गांव सुलरगराहट से पीओ को पकड़ने में सफलता पाई है। जिसकी पहचान अनिल उर्फ नन्हा राम वासी नारनौंद हिसार के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए पीओ के खिलाफ सन् 2002–03 में सेंधमारी कर चोरी करने के मामले दर्ज हुए थे, जिनमें आरोपित को कोर्ट द्वारा पीओ घोषित किया हुआ था।
वर्ष 2002 और 2003 में चोरी के मामले दर्ज हुए थे
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने चोरी के मामलों में करीब 20 साल से फरार चल रहे पीओ अनिल को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ वर्ष 2002 और 2003 में चोरी के मामले दर्ज हुए थे, मामलों में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मामलों की कार्यवाही कोर्ट में चली। लेकिन, आरोपित कोर्ट की पेशियों से नदारद रहने लगा। इसके चलते अदालत ने आरोपित को उद्घोषित अपराधी करार दिया। जिसे सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पिछले काफी सालों से नारनौंद हिसार क्षेत्र में दबिश दी जा रही थी, लेकिन आरोपित नाम और भेष बदलकर पंजाब के संगरूर जिले के थाना छाजली के गांव सुलरगराहट में रह रहा था और वहीं अपना घर बनाया हुआ था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें – प्रदेश सरकार के बजट को लोगों ने बताया फायदेमंद
यह भी पढ़ें –मास्टर वॉलिंटियर्स दिलाएंगे युवाओं को नशे से छुटकारा
यह भी पढ़ें –सुपर मॉल स्थित स्पा सैंटरो पर पुलिस ने की रेड
यह भी पढ़ें –26 फरवरी को करनाल में होगा जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का महासम्मेलन : प्रो. रणधीर सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook