Aaj Samaj (आज समाज),CIA Mahendragarh police Team , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : जान से मारने की नियत से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने और फायर करने के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम द्वारा एक ओर आरोपित कुलदीप उर्फ राठी वासी रिवासा को गिरफ्तार किया है। सीआईए की टीम ने आरोपित को राजस्थान के थाना पचेरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपित अमन वासी पाथेडा को पहले गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आकोदा चौकी की पुलिस टीम गस्त के दौरान आकोदा बस अड्डा मौजुद था। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि ओरा कार व ब्रेजा कार में 5-7 नौजवान लड़के हथियारों सहित गांव खुडाना में घुम रहे हैं, जो किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना पर टीम तुरंत प्रभाव से गांव खुडाना बस अड्डा पहुंची तो खुडाना गांव की तरफ से एक ओरा कार आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने के लिए ईशारा किया। इस दौरान पुलिस कर्मचारी गाड़ी से उतर ही रहे थे कि कार चालक ने जान से मारने की नियत से पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी और आरोपित कार को खुडाना बनी की तरफ भगा कर ले गये। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो उपरोक्त ब्रेजा गाड़ी भी बनी में मिली, जिन्होने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किए। आरोपित कुछ दूरी पर खुडाना की बनी में ब्रेजा गाड़ी को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी हुई को कब्जा में लिया। पुलिस टीम के आरोपितों व कार की रात भर तलाश करते रहे हुए गांव पाथेडा नहर के पास ओरा कार क्षतिग्रस्त हालत में मिली, जिसको कब्जा में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया गया। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक ओर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।
Connect With Us: Twitter Facebook