नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने बाईक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अर्जुन वासी पाटोदा थाना माछरोली झज्जर के रूप में हुई है।
फर्जी नंबर प्लेट सहित मोटरसाइकिल बरामद
इस मामले में दिनांक 5 सितंबर को बाइक पर दूसरी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे आरोपित संजय वासी गागड़वास को शहर महेंद्रगढ़ के सतनाली मोड़ से सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट सहित मोटरसाइकिल बरामद की थी। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ में फर्जी नंबर प्लेट बारे पता लगाया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम मामले में कारवाई करते हुए बाईक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से फर्जी नंबर प्लेट बारे पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर