Aaj Samaj (आज समाज),CIA 3 Panipat,पानीपत: सीआईए 3 की टीम ने टेम्पो चोरी करने के आरोपी को काबू किया व चोरीशुदा टेम्पो बरामद किया। आरोपी की पहचान फुरकान पुत्र यामीन निवासी अकबरपुर सुनहेटी थाना कैराना जिला शामली यूपी के रूप में हुई है आरोपी को गिरफ्तार करके जेल में भेजा गया है। सीआईए 3 इंचार्ज इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि 5 जुलाई को शिकायतकर्ता विकास कुमार पुत्र धर्मपाल शर्मा शास्त्री कालोनी चुलकाना फाटक पार ने शिकायत दे बताया कि 1 जुलाई से मेरा टेम्पू एचआर 67 बी 1975 रोड पर जीवन वाटिका के पास खड़ा था जो कि मुझे पेरालाईज की शिकायत की वजह से मै गाड़ी नहीं चला रहा था, लेकिन आज सुबह जब मै उठा तो मुझे मेरी गाडी के बारे में मेरे पड़ोसी रोहित का फोन आया कि तुम्हारी गाड़ी नहीं खडी है।

मुकदमा थाना समालखा जिला पानीपत में दर्ज किया गया था

जब मैंने दिनांक 5 जुलाई को अपनी गाडी की जगह पर जाकर देखा तो गाडी एचआर 67 बी 1975 अशोक लेलैंड सफेद कलर खडी नही मिली मुझे मेरी गाडी चोरी होने पाया गया है। कृप्या नामालूम न पता व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये व मेरी गाडी तलाश की जाये। जिस शिकायत पर मुकदमा थाना समालखा जिला पानीपत में दर्ज किया गया था। इंस्पेक्टर अंकित ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए 3 पुलिस की टीम ने आरोपी फुरकान पुत्र यामीन वासी गांव अकबरपुर सुनहेटी थाना कैराना जिला शामली यूपी उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया गया

आरोपी नशा करने का आदी

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह फुरकान पुत्र यामीन वासी गांव अकबरपुर सुनहेटी थाना कैराना जिला शामली यूपी.का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी का काम करता है। आरोपी पांच भाई व चार बहन हैं। आरोपी बुरी संगत मे पडने के कारण नशा करने का आदी हो गया था। उसकी कमाई बहुत कम थी और खर्चा ज्यादा हो गया है। आरोपी के गांव का मुसियाद उर्फ मन्नू पुत्र रूकमदीन उसका दोस्त है। वह भी नशा करने का आदी है। उसकी भी कमाई का कोई साधन नहीं है। दोनो एक साथ बैठकर नशा करते हैं। उनके पास नशा करने के लिए पैसे नहीं थे जो करीब एक सप्ताह पहले उन्होने आपस मे बात की कि चोरी करके अपने नशा की पूर्ति के लिए रूपयो का इंतजाम करते हैं।

आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल में भेजा

मुसियाद ने एक लड़की जिसको मोटा कहते है जो गांव गोगवान यू.पी. का रहने वाला है, को भी अपने साथ ले लिया। तीनो 4 -5 जुलाई की शाम को समालखा जिला पानीपत आ गए। तीनो इधर उधर घूमते रहे और तीनो ने नशा कर लिया। फिर रात को उन्होंने चुलकाना रोड पर बने पुल को पार करके सडक के साथ खड़े एक लोडिंग टेम्पो रंग सफेद को चुरा लिया और तीनो वहां से मौका से भाग गए। जिसको आरोपी अब तक प्रयोग कर रहा था। आरोपी ने बताया मै इसको बेचने के लिए यू.पी. जा रहा था। आपने मुझे उग्राखेड़ी मोड सेक्टर 24 पानीपत से मुकदमा मे चोरीशुदा टैम्पो सहित काबू करके उसके कब्जा से चोरीशुदा टैम्पो बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल में भेजा गया।