प्रवीण वालिया, करनाल :
दिनांक 24.02.2021 को पुलिस नियंत्रण कक्ष मेें सू सूचना प्राप्त हुई कि गांव चमार खेड़ा के पास नहर में एक शव दिखाई दे रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बिना गर्दन व बिना टांगो के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना सदर करनाल में अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ सुरेश कुमार पुत्र दूलीचंद वासी चमार खेड़ा थाना सदर करनाल की शिकायत पर मुकदमा नं.135/24.02.2021 धारा 302,201 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पुनिया द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच कर आरोपीयों को गिरफतार करने की जिम्मेवारी करनाल पुलिस की युनिटी सी.आई.ए-01 इन्चार्ज निरीक्षक गुरविन्द्र सिंह को सौंपी। जिस पर कार्यवाही करते हुए उनकी टीम द्वारा मामले में हर प्रकार के तथ्य जुटाए गए और गहनता से जांच करते हुए आरोपीयों तक पहुंचने का रास्ता तैयार किया। जांच के दौरान मृतक की पहचान महेन्द्र उर्फ मौगली पुत्र अर्जुन सिंह वासी खखराली थाना डेराबस्सी के रूप में हुई।
आरोपीयों द्वारा महेन्द्र उर्फ मौगली की गोली मारकर हत्या
पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर इस मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई और पूछताछ पर उनके द्वारा अपने अपराध को कबुल किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.01.2023 को तीनों आरोपीयों गुरप्रीत सिंह पुत्र नारंग सिंह वासी गणेश विहार अंबाला हाल किरायेदार सोसायटी मौहाली, भारत भूषण पुत्र हरबंस वासी सोनिया कालोनी अंबाला और अभिषेक बाजवा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद वासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना सदर अंबाला को अंबाला क्षेत्र से गिरफतार कर लिया गया। इस संबंध में मिडिया को जानकारी देते हुए उप-पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गौरव फौगाट ने बताया कि सी.आई.ए-01 की टीम द्वारा बेहतरीन कार्य करते हुए एक ब्लांइड मर्डर की गुत्थी को सुलझाया गया है और इसमें तीन आरोपीयों को गिरफतार कर लिया गया है। उन्होंनें बताया कि पुलिस पूछताछ पर सामने आया कि आरोपीयों और मृतक का एक साथ उठना बैठना था और एक दिन उन्होंनें इक्कठे बैठकर नशे का सेवन किया व उसके बाद उनका आपस में झगड़ा हो गया, आरोपीयों द्वारा महेन्द्र उर्फ मौगली की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
टांगें व गर्दन काट लाश फेंकी थी नहर में
इसके बाद शव को खुरदबुर्द करने के लिए व सभी प्रकार के सबुतों को मिटाने के लिए उनके द्वारा मृतक की गर्दन काट दी गई व उसकी टांगें काट दी गई। इसके बाद उन्होंने उसके धड़ व टांगों को अलग-अलग तरीके से पैक करके जंगसूई नहर अंबाला फेंक दिया। इसके बाद आरोपीयों ने उसकी गर्दन को गणेश विहार, बलदेव नगर अंबाला में एक खाली पड़े प्लाट में जला दिया गया। श्री फौगाट ने बताया कि इस मामले में आरोपीयों के साथ उनके 03 अन्य साथी भी शामिल थे, जिन्हें भी बहुत जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा। उन्होंनें बताया कि पुलिस टीम द्वारा आज तिनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर 07 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है और इस मामले में आगे की कार्यवाही आरोपीयों से आगामी पूछताछ के आधार पर ही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : 23 तक करवा सकते हैं ट्रैक्टर पर अनुदान के लिए राशि जमा : इंजीनियर डीएस यादव
ये भी पढ़ें :नारनौल ब्रांच में बहेगा 200 क्यूसिक अधिक पानी
ये भी पढ़ें :23 को बाबा खेतानाथ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में होगा जिला स्तरीय 75 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन