CIA-1 Controlled Thug Gang: सीआईए -1 ने किया ठग गिरोह को काबू

0
671
CIA-1 Controlled Thug Gang
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
CIA-1 Controlled Thug Gang: पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए सीआईए – 1 की टीम ने एक ऐसा ठग गिरोह गिरफ्तार किया है जो पहले 3 गुना पैसे करने का लालच देकर व्यक्ति को अपनी बातों में उलझा देते थे।
और जब वह असली पैसे लेकर आता था तो नकली पुलिस बनकर उसको डराते धमकाते थे।
उसके बाद उसके पैसे छीनकर फरार हो जाते थे।अपराध शाखा – 1वन की टीम ने ऐसे ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक कर्मचारी उत्तराखंड पुलिस का भी है।फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर मामले की जांच करेगी।

8 आरोपी को गिरफ्तार CIA-1 Controlled Thug Gang

इंचार्ज राकेश मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम के उप निरीक्षक इंस्पेक्टर प्रमोद वालिया, रोशन लाल, गुरमेज एएसआई रवि, रामकुमार, कृष्ण विनोद रणधीर हरदयाल विनोद की टीम का गठन किया गया। टीम ने हरनौल टी पॉइंट से आठ आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में जिनकी पहचान हमीदा निवासी इंतजार , गंगोरी थाना लाडवा निवासी अरविंद उर्फ गुल्लू, सनी उर्फ गबरु, जय सिंह का माजरा निवासी करणपाल उर्फ करण, करनाल निवासी कपिल स्वामी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी यशपाल व कांसा पुर निवासी इंद्रपाल उर्फ राहुल के नाम से हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|

तीन गुणा करने का वादा कर लिए थे 300000 CIA-1 Controlled Thug Gang

इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों ने छोटी लाइन निवासी मोहित से ₹300000 लिए थे और नोट तीन गुणा करने का वादा किया था। यह मामला 23 फरवरी को दर्ज किया गया था। जब शिकायतकर्ता अपने पैसे लेने के लिए आया तो आरोपी नकली पुलिस की वर्दी पहन कर आ गए और शिकायतकर्ता को धमकाने लगे। आरोपियों ने असली नोटों को गड्डी के उपर नीचे रख दिया और बीच में कागज लगा दिया था ताकि यह पता ना लगे कि उसमें अंदर कागज लगा हुआ है। शिकायतकर्ता से पैसे छीन कर फरार हो गए। टीम ने आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक प्रमोद वालिया ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी कई लोग साथ ऐसे भी ठगी की हुई है। लेकिन किसी ने अब तक शिकायत नहीं दी। केवल मोहित ने ही मामले में शिकायत दी और पुलिस ने केस दर्ज कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।