तुर्कियावास निवासी किसान का बेटा चुष्पेंद्र बना भारतीय भूवैज्ञानिक

0
228
Chushpendra the son of a farmer resident of Turkey became an Indian geologist

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • गांव में भूवैज्ञानिक को पहुंचने पर विधायक समेत गणमान्य लोगों ने किया नागरिक अभिनंदन

किसान के बेटे ने तुर्कियावास निवासी चुष्पेंद्र पुत्र सत्यपाल का मंगलौर स्थित भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण खनन के मैरिन एंड कॉस्टल स्टटी डिवीजन में भूवैज्ञानिक पद पर चयन होने पर पैतृक गांव में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। अटेली के विधायक सीताराम यादव समेत गांव व आस-पास के गणमान्य लोगों ने समारोह में पहुंच कर भूवैज्ञानिक का पगड़ी व फूलमालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। भूवैज्ञानिक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के आर्यावर्त पब्लिक स्कूल तुर्कियावास में प्राप्त की। उनके गुरूजन सुरेंद्र यादव निवासी धन्नौदा को भी मागदर्शन देने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं

विधायक सीताराम यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। चुष्पेंद्र ने गांव के एक छोटे से निजी स्कूल में मेट्रिक तक शिक्षा ग्रहण कर किसान परिवार से तालुकात रखने वाले लडक़े ने प्रतिष्ठित संस्थान में भूवैज्ञानिक पद पर पहुंच कर उपलब्धि हासिल की है। इस मौके पर भूवैज्ञानिक चुष्पेंद्र ने कहा कि इस पद पर पहुंचाने में उनके गुरूजनों के साथ उसके ताऊ वेदप्रकाश बिल्लु व ताई अध्यापिका सुमित्रा देवी का विशेष योगदान रहा है। स्कूल में उनके गुरूजन के रूप में सुरेंद्र यादव व स्कूल चेयरमैन पुरूषोत्तम ने समय-समय पर मार्गदर्शन कर किसान व ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखने वाले परिवार को प्रतिष्ठित संस्थान में भूवैज्ञानिक पद पर पहुंचाया। इस पद पर रह कर राष्ट्र निर्माण के लिए भू-गर्भ से संबंधी चीजों को खोज कर अपनी महती भूमिका अदा करेंगे। इस मौके पर गांव की सरपंच राजेश देवी के पति धर्मबीर सिंह, समाज सेवी शमशेर सिंह, पूर्व सरपंच जगमाल सिंह, भूवैज्ञानिक के दादा अतर सिंह, ताऊ वेदप्रकाश बिल्लु, तााई अध्यापिक सुमित्रा देवी, चाचा मनोज कुमार, राजबीर सिंह, रवि, जयप्रकाश, अतरसिंह मिस्त्री, राजकिशोर, सुरजभान, अमीलाल मास्टर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन मास्टर सुरेंद्र यादव ने किया।’

भूवैज्ञानिक पद पर चयन हुआ

ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखने वाले किसान परिवार से तालुक रखने वाले चुष्पेंद्र ने गांव के आर्यावर्त स्कूल से मेट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद 2017 से19 तक आईआईटी मुंबई से एमएसएसी केमिस्ट्री करने के दौरान 2018 में होंगकांग यूनिवर्सिटी से रिसर्च इंटरीशप करने के उपरांत 2019 से 22 तक रिसर्च एंड डेवलेपमेंट में जय कैमिकल कंपनी में कार्य करने के बाद हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण खनन के मैरिन एंड कॉस्टल स्टटी डिवीजन में भूवैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। इस विशेष उपलब्धि पर परिवार ही नहीं क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़े: संतोष राज बनी महिला विंग की राज्य प्रधान

Connect With Us: Twitter Facebook