आज समाज, नई दिल्ली: Chum Drang: बिग बॉस 18 के विनर Karanveer Mehra अक्सर चुम दरांग के साथ नजर आते हैं। शो के अंदर भी लोगों ने दोनों की जोड़ी पर खूब प्यार बरसाया था। अब एक्ट्रेस ने नया घर खरीद लिया है और उनकी इस खुशी में पर करणवीर ने बेहद अलग खास तरीके से बधाई दी है।
चुम दरांग का सपना हुआ पूरा
बिग बॉस हाउस में बनी करणवीर और चुम की दोस्ती शो खत्म होने के बाद भी बरकरार है। करणवीर अक्सर चुम पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। अब जब चुम ने अपना नया घर खरीदने का सपना पूरा कर लिया, तो करणवीर ने उनकी इस सफलता का जश्न मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस गजब अंदाज में दी बधाई
चुम दरांग ने अपने नए घर में गृह प्रवेश की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इन फोटोज में वह केक काटती दिखाई दी। करणवीर ने इस खास मौके पर उनकी स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए लिखा – “चुमीईईईई, नए घर की बधाई!”
हाल ही में वैलेंटाइन डे के मौके पर चुम और करणवीर को साथ देखा गया था। चुम ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों की शानदार बॉन्डिंग नजर आई।
एक वीडियो में करणवीर रोमांटिक अंदाज में कहते दिखे – “रोजेज आर रेड, वायलेट्स आर ब्लू, मुझे किसी की परवाह नहीं, क्योंकि आई लव यू।” इस पर चुम दरांग शरमाती नजर आईं, जिससे फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है।
बॉन्डिंग पर फैंस का खूब प्यार
बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती बनी थी। इस शो के विनर करणवीर बने, जबकि चुम दरांग फाइनलिस्ट थीं। शो के दौरान ही इनकी बॉन्डिंग पर फैंस का खूब प्यार बरसा और सोशल मीडिया पर इनके नाम ट्रेंड होने लगे। फैंस तो अब दोनों को शादी करते हुए देखने की इच्छा भी जता रहे हैं।
फैंस और करीबियों का भी शुक्रिया ” : चुम दरांग
चुम ने अपने नए घर की खरीदारी को लेकर कहा कि यह उनका लाइफटाइम ड्रीम था और वह इसे पूरा करके बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने फैंस और करीबियों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस सफर में उनके साथ रहे।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘छावा’ को लेकर जबरदस्त क्रेज!