Horror Movie: चुम दारंग लेकर आ रही हैं डर का नया तड़का, हॉरर सीरीज ‘खौफ’ की हुई घोषणा, जल्द होगी इस बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम

0
114
Horror Movie: चुम दारंग लेकर आ रही हैं डर का नया तड़का, हॉरर सीरीज 'खौफ' की हुई घोषणा, जल्द होगी इस बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम

आज समाज, नई दिल्ली: Horror Movie: अगर आपको डरना पसंद है और आप रात में कंबल ओढ़कर हॉरर फिल्में या वेब सीरीज देखने के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है! इस हफ्ते नुसरत भरूचा की बहुचर्चित हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ आपके पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज हो रही है। जी हां, वही ‘छोरी’ जिसने पहले आपको डर के मारे अपनी सीट से उछलने पर मजबूर कर दिया था!

लेकिन रोमांच यहीं खत्म नहीं होता! अगले हफ्ते एक और धमाकेदार हॉरर वेब सीरीज दस्तक देने जा रही है, जिसका नाम है ‘खौफ’। इस सीरीज में आपको ‘बिग बॉस 18’ के मशहूर कंटेस्टेंट चुम दारंग बिल्कुल नए और डरावने अंदाज में नजर आएंगे। उनके साथ मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे दमदार कलाकार भी इस रोमांचक आठ एपिसोड की सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे।

खौफ की ये खुराक कब देख पाएंगे?

मंगलवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सीरीज का एक रहस्यमयी पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर के साथ उन्होंने एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा, “कुछ कमरों से यादें जुड़ी होती हैं। ये कमरा भूत से जुड़ा हुआ है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने इस वेब सीरीज की रिलीज डेट भी घोषित कर दी है। तो तैयार हो जाइए! ये वेब सीरीज अगले हफ्ते यानी 18 अप्रैल को भारत के साथ-साथ 240 से ज्यादा देशों में एक साथ रिलीज होगी। कहानी में क्या है खास? ‘खौफ’ की कहानी मधु नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है।

क्या मधु इन डरावनी ताकतों से बच पाएगी?

मधु अपनी पुरानी जिंदगी को पीछे छोड़कर अपनी किस्मत आजमाने एक नए शहर में आती है। नए शहर में उसका कोई परिचित नहीं होता, इसलिए वो एक हॉस्टल में रहने लगती है। बेचारी मधु को इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस कमरे को वो नई शुरुआत का सपना समझ रही है,

उसमें कुछ अनजान और डरावनी शक्तियां छिपी हैं। जैसे-जैसे दिन बीतते हैं, मधु की नई जिंदगी एक बुरे सपने में बदल जाती है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या मधु इन डरावनी ताकतों से बच पाएगी? क्या वह इस ‘ख़ौफ़’ की छाया से बाहर निकल पाएगी? यह जानने के लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा!

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड