आज समाज, नई दिल्ली: Chum Darang: बिग बॉस 18 की फेम एक्ट्रेस चुम दरांग इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बनी हुई। बिग बॉस के घर में कदम रखने के बाद से ही चुम ने अपनी दमदार पर्सनालिटी और सच्चाई से लोगों को दीवाना बना लेती है। वहीं अब हाल ही में उन्होंने अपने प्रोफेशनल सफर, इंडस्ट्री में मिलने वाले भेदभाव और ‘पाताल लोक’ में चीन की महिला का किरदार निभाने के असली कारण को लेकर बड़ा राज खोला है।
एक इंटरव्यू में बात करते हुए चुम दरांग ने कहा कि प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में चीन की महिला का किरदार निभाने का ऑफर मिला, तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा “मैंने यह किरदार इसलिए निभाया था क्योंकि मुझे पैसों की जरूरत थी।
मुंबई जैसे शहर में सर्वाइव करना आसान नहीं है। मुझे किरदार के बारे में ज्यादा सोचने का मौका नहीं मिला क्योंकि मेरे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था।” चुम ने यह भी कहा कि उन्होंने यह किरदार निभाने के लिए बहुत सोचा नहीं, क्योंकि इंडस्ट्री में उनके जैसे एक्टर्स के लिए विकल्प कम होते हैं।
इंडस्ट्री में टैलेंट के दम पर मिलेंगे अच्छे मौके
वहीं चुम दरांग ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए साल 2018 में मुंबई का रुख किया था। उनके सपने बड़े थे और उन्हें उम्मीद थी कि इंडस्ट्री में टैलेंट के दम पर उन्हें अच्छे मौके मिलेंगे। हालांकि, उनके लिए यह सफर उतना आसान नहीं रहा। चुम ने बताया कि मुंबई आने के बाद उन्हें नस्लवाद (Racism) का सामना करना पड़ा। एक वाकया याद करते हुए चुम ने कहा,
“एक बार मैं एक मॉल में गई थी, जहां कुछ लड़कों ने मुझे ‘मोमो’ और ‘चाउ चाउ’ कहकर बुलाया। मैं इस तरह के कमेंट्स सुनकर शॉक्ड रह गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं। मैंने उन लड़कों को देखा और वहां से चुपचाप निकल गई।”
चुम ने आगे कहा कि शुरुआत में उन्हें यह सब बुरा लगता था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इसे नजरअंदाज करना सीख लिया। उन्होंने कहा, “मुझे समझ आ गया था कि क्योंकि मेरी शक्ल थोड़ी अलग है, इसलिए लोग मुझे चीनी नामों से बुला रहे थे। लेकिन मैं जानती थी कि मैं भी भारतीय हूं और मुझे इस पर गर्व है।”
कोविड-19 के दौरान लोग बनाने लगे थे दूरी
चुम ने बताया कि कोविड-19 के दौरान स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई थी। लोग उन्हें चीन से जोड़ते थे और वायरस फैलाने का दोषी ठहराते थे। उन्होंने कहा, “कोविड के वक्त लोगों ने मुझसे और मेरे जैसे लोगों से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। हमें वायरस का कारण मानते थे।
इन फिल्मों में कर चुकी काम
‘पाताल लोक’ के अलावा चुम दरांग ने ‘बधाई दो’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इन फिल्मों में चुम के काम को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी सराहा। उन्होंने कहा कि ये मौके उनके लिए बहुत खास थे और उन्होंने इससे बहुत कुछ सीखा।
करियर पर कही ये बात
अपने करियर को लेकर चुम दरांग का कहना है कि वह अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मैं ऐसे रोल्स करना चाहती हूं, जिनमें मेरी पहचान बने। मुझे टाइपकास्ट नहीं होना है। मैं चाहती हूं कि इंडस्ट्री में पूर्वोत्तर के कलाकारों को भी बराबर मौके मिलें।”
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड