Aaj Samaj (आज समाज),Chulkana Dham Yatra On 17th March, पानीपत : वृंदावन ट्रस्ट पानीपत ने चुलकाना धाम की आस्था के ध्वज को पूरे भारत में फहराया है। उक्त विचार सांसद संजय भाटिया ने कहे। उन्होंने कहा कि एक दशक में पानीपत व निकटवर्ती जनपद को बखूबी से जोड़ा गया है। आज चुलकाना धाम देश का प्रमुख तीर्थ बन गया है। मौका था वृंदावन ट्रस्ट पानीपत द्वारा सांसद संजय भाटिया को 17 मार्च को यात्रा में सम्मिलित होने का न्योता देने का। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भक्ति की बहार सुकून देने वाली होगी। वृंदावन ट्रस्ट पानीपत के संरक्षक विकास गोयल महासचिव हरीश बंसल ने कहा कि सामूहिक रूप से पदयात्रा करके श्याम बाबा के बड़े ध्वज के नीचे लगभग 31000 लोग स्वामी ज्ञानानंद महाराज एवं संजय भाटिया के साथ चलेंगे। विकास गोयल ने कहा 20 मार्च को दोबारा भी लाखों भक्त चुलकाना जाकर एकादशी के अमृत क्षण का दर्शन करेंगे। पंडित वेद पाराशर व नितिन अरोड़ा ने कहा 20 मार्च को सवा लाख दीपक एक साथ चलेंगे तो श्याम बाबा की रोशनी से पूरा देश जगमग होगा।