Chubby Face: खूबसूरत दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन अपने स्किन केयर से लेकर मेकअप करने के तक के लिए नए से नए प्रोडक्ट्स व घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते रहते हैं। वहीं अक्सर हम ओने चेहरे के कई फीचर्स को हाइलाइट करना पसंद करते हैं ताकि चेहरा और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आए और आप आकर्षक नजर आए।

ऐसे ही हमें लगता है कि हमारे गाल बिल्कुल फ्लैट और पतले है। इसके लिए आजकल कई सर्जरी और कई अन्य ट्रीटमेंट आपको आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप केवल कुछ ही देर के लिए या नैचुरली अपने पतले गलों को मोटा दिखाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स जिसकी मदद से आप आसानी से अपने गालों को मोटा दिखा पाएंगी।

करें हाइलाइटर का इस्तेमाल

हाइलाइटर चेहरे के हाई पॉइंट्स को हाइलाइट करने के काम में आता है। इसका इस्तेमाल आप गालों के उपरी भाग में करें। वहीं इसे लगाने के लिए आप फ्लफी ब्रश या फैन ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आप नेचुरल लुक पाना चाहती हैं तोलिक्विड हाइलाइटरका इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि लिक्विड हाइलाइटर की केवल 1 से 2 बूंदों का ही आप इस्तेमाल करें और इसे अपनी उंगलियों या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद लेकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।

मेकअप ब्लश आएगा काम

वैसे तो मेकअप ब्लश का इस्तेमाल चेहरे के आकर के हिसाब से ही लगाना चाहिए, लेकिन अगर आपके गाल पतले हैं और आप इन्हें आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो गालों के आगे से लेकर पीछे तक यानी चेहरे के टेम्पल एरिया से लेकर एप्पल ऑफ़ डी चीक्स तक में मेकअप ब्लश का इस्तेमाल करें। इसे लगाने के लिए आप फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं आजकल चीक टिंट को काफी पसंद किया जाता है, तो आप चाहे तो उंगलियों या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद लेकर चीक टिंट का भी गालों पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

फेशियल मसाज की लें मदद

अगर आप समय देकर नेचुरल तरीके से गालों के आकर को पतले से मोटा दिखाना चाहती हैं तोफेशियल मसाजकर सकती हैं। इसके लिए आप अपने हाथों की 2 उंगलियों की मदद से गालों को ऊपर की ओर मसाज करें। मसाज करने के लिए आप हल्के हाथों का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं मसाज करने से पहले आप फेशियल ऑयल को चेहरे पर इस्तेमाल करना बिल्कुल भी न भूलें। आप चाहे तो उंगलियों के अलावा गुआ शा या फेशियल रोलर का की भी सहयता ले सकती हैं।