Christmas Day : श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस डे अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

0
279
कार्यक्रम में सांता क्लॉज बनकर खुशी जाहिर करते नौनिहाल।
कार्यक्रम में सांता क्लॉज बनकर खुशी जाहिर करते नौनिहाल।
  • सभी धर्मों का मान-सम्मान करना ही हमारी परंपरा की पहचान है – डा. बीरसिंह यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Christmas Day, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में सोमवार को क्रिसमस डे अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के नौनिहालों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्री-प्राइमरी हैड संतोष यादव ने बताया कि यीशु मसीह के जन्मदिन को लेकर स्कूल के नौनिहालों ने भाषण, डांस, कविताएं, देशभक्ति गीत तथा अनुशासन के प्रति जागरूक होना आदि कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देते हुए जिंगल-जिंगल बैल गाने पर नृत्य किया। जिसमें स्कूल के नर्सरी कक्षा से प्रथम कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज बनकर खूब जमकर चॉकलेट व मिठाइयां बांटी।

वहीं श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में क्रिसमस डे पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के नौनिहालों ने सांता का वेश धारण कर छात्र छात्राओं को सांता के मास्क, गिफ्ट एवं टॉफियां बांटी और नौनिहालों ने जिंगल-जिंगल बैल सहित अन्य गानों पर डांस कर विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश विभिन्न संस्कृतियों की विरासत है जो अपने अंदर अनेकों परंपराओं को समाविष्ट किए हुए है। सभी धर्मों का मान सम्मान करना ही हमारी परंपरा की पहचान है। उन्होंने कहा कि संस्कृति एक समाज से दूसरे समाज तथा एक देश से दूसरे देश में बदलती रही है। संस्कृति हमारे जीने और सोचने की विधि को भी बनाए रखती है। सभी भारतीय परंपराओं को जारी रखते हुए श्रीकृष्णा ग्रुप अपने विद्यार्थियों में धर्मों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करता है। अनेकता में एकता-भौगोलिक दृष्टि से भी भारत विविधताओं का देश है, सांस्कृतिक रूप से इसका अस्तित्व प्राचीनकाल से ही चला आ रहा है।

इस अवसर पर स्कूल के सी.ई.ओ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ईसा मसीह एक महान व्यक्ति थे। जिन्होंने समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। सेंटा क्लॉज ने बच्चों को अच्छी आदतें अपनाने, कभी भी झूठ न बोलने और परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर डायरेक्टर के.एन. दास, प्राचार्य वीरेद्र सिंह, पीआरओ सुधीर, हेड सुरेंद्र कुमार, नत्थूराम सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें  : Former Chief Parliamentary Secretary Rampal Majra : देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाकर भाजपा देश को कर रही गुमराह