Christmas Celebrated With Handicapped Children दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस

0
456
Christmas Celebrated With Handicapped Children

Christmas Celebrated With Handicapped Children

संजीव कौशिक, रोहतक:

महिला आश्रम स्थित विकलांग बच्चों के लिए व्यावसायिक स्कूल अर्पण इंस्टीट्यूट फॉर मेंटली हैंडीकैप चिल्ड्रन में आज धूमधाम से क्रिसमस दिवस मनाया गया।(Christmas Celebrated With Handicapped Children)

विद्यालय के सभी 60 विद्यार्थियों के साथ बी-हुयूमन्स नामक समुदाय के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के स्टाफ व अध्यापकों ने भीअपना भरपूर सहयोग दिया।

बीह्यूमन्स के स्वयंसेवी सदस्यों सृष्टि, अमनदीप, राजेश, योगिता, गीतिका, गरिमा, प्रीति, पूजा, वर्तिका, उमा, यौवा, हिमांशी व साहिल आदि ने बच्चों का खूब मनोरंजन किया। तथा उन्हें खाने के लिए पैटीज, केक और टॉफी भेंट की।

इस अवसर पर स्कूल की मुखिया के साथ मिलकर क्रिसमस केक भी काटा और बच्चों को उपहार भी दिये।(Christmas Celebrated With Handicapped Children)

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook