मनोज वर्मा, कैथल:

Christmas Celebrated in Indus Public School: इंडस पब्लिक स्कूल कैथल के प्रांगण में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की दोनों शाखाओं सीनियर तथा जूनियर विंग में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। दिन की शुरुआत क्रिसमस ट्री, स्नोमैन आदि को सजाकर की गई।

Read Also: Tejas Public School Shahzadpur: तेजस पब्लिक स्कूल में विभिन्न विषयों को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन

प्रार्थना सभा में बताई यीशू की महिमा Christmas Celebrated in Indus Public School

प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों की ओर से प्रभु यीशु के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विशेष गीत क्रिसमस कैरल की प्रस्तुति दी गई । पूरा विद्यालय जिंगल बेल जिंगल बेल, मैरी क्रिसमस आदि की ध्वनि से गूंज उठा। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने क्रिसमस ट्री, स्नोमैन, ग्रीटिंग कार्ड आदि बनाए। स्टाफ सदस्यों ने सैंटा क्लॉस की वेशभूषा में बच्चों में टॉफी व उपहार बांटकर प्रेम और भाईचारे की भावना का संदेश दिया।

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लाल और सफेद पोशाक से बढ़ाई शोभा Christmas Celebrated in Indus Public School

इंडस विद्यालय के जूनियर विंग में भव्य आयोजन किया गया। लाल और सफेद रंग की पोशाक पहने बच्चों ने वातावरण की शोभा बढ़ाई। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी और केक काटा। विद्यालय द्वारा इस अवसर पर विभिन्न स्टाल लगाए गए जहां बच्चों ने अपने पसंदीदा व्यंजन पॉपकॉर्न, स्वीट कैंडी, भेलपुरी आदि का भरपूर आनंद लिया। बच्चों को गिफ्ट बांट कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय निर्देशक अभिषेक सहारण ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।

Read Also: Distribute sweaters to Needy Children गांव गढ़ी बोहर में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:- Twitter Facebook