Christmas Carnival : सेंट जेवियर स्कूल में मनाया गया’ क्रिसमस कार्निवल

0
299
Christmas Carnival
Aaj Samaj (आज समाज),Christmas Carnival, पानीपत : सेंट जेवियर हाई स्कूल समालखा में 24 दिसंबर रविवार को क्रिसमस कार्निवल बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि अमित कुमार एस. डी. एम. समालखा, एडवोकेट चेयरमैन रविंद्र कुंडू तथा मैम का बैंड द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मंच पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अनुज सिन्हा और मुख्य अध्यापिका नीलम शर्मा ने मुख्य अतिथि, चेयरमैन सर व मैम को गुलदस्ता भेंट करके सम्मान दिया। मुख्य अतिथि, सर व मैम के द्वारा कैंडल्स को प्रज्वलित किया गया। मंच का संचालन नीलिमा मनचंदा के द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया। आदीश, चहक, तनीषा और गागों ने सभी का स्वागत करते हुए कार्निवल को आगे बढ़ाया।

हवा में सांता क्लॉस देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। गायन शिक्षक मिल्कियत सर द्वारा बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। नृत्य शिक्षक सोनू सर और दिव्या मैम द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार नृत्य प्रदर्शन दिया गया। विभिन्न प्रकार की डांस परफॉर्मेंस करवाई गई। डांस परफॉर्मेंस में हिप-पॉप, कपल डांस, रेटरो डांस, फनी डांस ऐसे ही बहुत सारे डांस को शामिल किया गया। आकांक्षा मैम के द्वारा योगा का एक शानदार प्रदर्शन दिया गया। स्कूल में बहुत बड़ा सांता क्लॉस बनाया गया। हवा में सांता क्लॉस देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चों के लिए विभिन्न तरह की गेमस उपलब्ध कराई गई।
Christmas Carnival

प्रत्येक खेल प्रतियोगिता में इनाम वितरित किए गए

बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया। जीतने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक खेल प्रतियोगिता में इनाम वितरित किए गए। सभी के खानपान की विशेष व्यवस्था भी की गई। बच्चों ने कूपन लेकर विभिन्न गेम्स का आनंद उठाया और अच्छे से खापा पिया। सभी बच्चों ने हाथ पर टैटू भी बनवाए। छोटे बच्चों के लिए बाउंसिंग गेम्स, ट्रामपॉलिन भी रखी गई। विद्यालय में लक्की ड्रा के बहुत सारे इनाम निकाले गए। लक्की ड्रा जीतने वाले बच्चे को विशेष उपहार दिए गए। विद्यालय में बहुत सारी स्टॉल लगवाई गई। सभी विद्यार्थियों ने इनका भरपूर आनंद उठाया।

मुख्य अध्यापिका ने सभी को क्रिसमस तथा आने वाले नए साल की बधाई दी

स्कूल के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि क्रिसमस का त्यौहार क्यों मनाया जाता है और विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने की शिक्षा भी दी। स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने सभी को क्रिसमस तथा आने वाले नए साल की बधाई दी। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. अनुज सिन्हा, हेडमिस्ट्रेस नीलम शर्मा, कोऑर्डिनेटर अवनीत सिंह, नीलिमा श्रीधर व शिल्पी जैन मौजूद रहे। अवनीत सर ने विद्यालय में आने वाले मुख्य अतिथि, अभिभावक, सर, मैम सबका तहे दिल से धन्यवाद किया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के द्वारा किया गया। सेंट जेवियर स्कूल के प्रांगण की सजावट बहुत ही खूबसूरत थी। अध्यापिकाओं ने बहुत ही बेहतरीन रंगोली भी बनाई। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने क्रिसमस त्योहार का बहुत आनंद उठाया।