Christmas Wishes Messages in Hindi: क्रिसमस का त्योहार प्यार, खुशी और एकता का प्रतीक है। इस खास मौके पर हम अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देकर उनके दिलों में खुशी भरते हैं। लेकिन हर साल एक ही तरह के संदेश भेजने के बजाय, क्यों न इस बार कुछ अलग किया जाए? आइए जानते हैं क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के कुछ अनोखे तरीके।
Christmas Wishes in Hindi
क्रिसमस का जादू आपके लिए शांति, आशा और प्रेम का उपहार लेकर आए।
आप और आपके परिवार को मैरी क्रिसमस।
क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में लाये खुशियां अपार,
सैंटा क्लॉज आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
Merry Christmas
सांता क्लॉज आपके जीवन में ढेर सारा प्यार, खुशियां और उत्साह लेकर आए, जिससे आपका जीवन हो जाए गुलजार. मैरी क्रिसमस!
क्रिसमस के मौके पर प्रभु यीशु से यही दुआ है कि आपको अपने जीवन में अपार सफलता मिले, खुदा आपको हमेशा खुश रखे. आपको और आपके पूरे परिवार को क्रिसमस की ढेर सारी बधाइयां. मैरी क्रिसमस!
Christmas Greetings in Hindi
इस क्रिसमस जीसस क्राइस्ट से दुआ है कि वो आपके जीवन को प्यार और खुशियों से भर दें. आपके सभी कष्टों को दूर करें. आपको और आपके पूरे परिवार को क्रिसमस की ढेर सारी बधाइयां. मैरी क्रिसमस!
आपकी आंखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाएं,
आप के लिए हैं हमारी यही शुभकामनाएं…
Merry Christmas
सांता लाए आपके लिए उपहार
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार
सब करें आपको दुलार
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार
क्रिसमस की शुभकामनाएं
हर एक दिन की शुरूआत होती है,
हर एक दिन का अंत होता है,
क्रिसमस उन त्योहारों में से है,
जिसमें खुशियों की शुरूआत होती है,
सलेकिन अंत नहीं होता…
क्रिसमस की शुभकामनाएं
Best Christmas Quotes in Hindi
जीसस का हाथ हो,
जीसस का साथ हो,
आपके घर में हमेशा
खुशियों का वास हो
Merry Christmas!
ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
ना रहे कोई सपना अधूरा,
यीशु दें आपको इतनी खुशियां कि
आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।
Merry Christmas
Christmas Messages in Hindi
खुदा से क्या मांगूं तेरे वास्ते
सदा खुशियां हों तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाता है जिस तरह!
Merry Christmas
क्रिसमस पर फरिश्ता बनकर आएगा कोई, पूरी होंगी सारी उम्मीदें, इस खास दिन पर गिफ्ट के तौर पर खुशियां देकर जाएगा कोई. मैरी क्रिसमस!
दूर हो सब दुख और पीड़ा, जीसस क्राइस्ट की बरसे कृपा यही है दिल से कामना. मैरी क्रिसमस!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर दिन लाए खुशियां हजार, इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम, क्रिसमस का हम सब करे स्वागत. मैरी क्रिसमस!
मैरी क्रिसमस विशेज
चांद ने बिखेरी अपनी चांदनी और तारों ने सजाया आसमान, लेकर तोहफा अमन और प्यार का, देखो स्वर्ग से आया कोई फरिश्ता. मैरी क्रिसमस!
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जायेगा।
क्रिसमस के मौके पर बस यही दुआ है कि आपका जीवन ढेर सारी खुशियों और उत्साह से भरा रहे हमेशा. आपको और आपके पूरे परिवार को मैरी क्रिसमस!
Christmas WhatsApp Status
इस क्रिसमस जीसस का हाथ और साथ आप पर बना रहे. आपके जीवन में जीसस के आने से आएं ढेर सारी खुशियां. मैरी क्रिसमस!
उजाला बनकर आये क्रिसमस, जिससे खुल जाए आपकी किस्मत का ताला. हमेशा आप पर बना रहे ऊपर वाले का आशीर्वाद, यही दुआ करते हैं आपके चाहने वाले. मैरी क्रिसमस!
हंसते-मुस्कुराते केक तुम खाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको लगे लगाना,
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना।
Christmas Holiday Messages to Boss : क्रिसमस 2024 के मौके पर बॉस को भेजें शुभकामनाएं