Chris Lynn said in Mumbai – Bumrah will not have to play: मुंबई में शामिल क्रिस लिन ने कहा – बुमराह को नहीं खेलना पड़ेगा

0
353

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 आॅक्शन में क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइज पर खरीदा। मुंबई में शामिल होने के बाद उन्होंने शुक्र मनाया कि अब उन्हें जसप्रीत बुमराह की तेज तरार गेंदों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन जब बुमराह को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस पर जवाब दिया है। लिन को ज्यादा कीमत पर बिकने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वह बेस प्राइज पर ही बिके।
मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे जाने के बाद लिन ने ट्वीट करते हुए खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, मुंबई इंडियंस, बेहतरीन शहर, क्वालिटी फ्रेंचाइजी, फ्लैट विकेट, जसप्रीत बुमराह को नहीं खेलने पड़ेगा, आईपीएल 2020 का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। उनका ये ट्वीट अभी सुर्खियों में आया ही था कि इस पर बुमराह खुद को रिप्लाई करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने इसके जवाब में लिन को लिखा, हाहाहा, टीम में स्वागत है। क्रिस लीन आपको अभी भी नेट्स पर मेरा सामना करना पड़ेगा।