Chowdhary Devi Lal PG Girls College Siwah Panipat की एनएसएस छात्राओं ने स्वयं साइक्लोथॉन रैली निकाली

0
290
Chowdhary Devi Lal PG Girls College Siwah Panipat
Chowdhary Devi Lal PG Girls College Siwah Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Chowdhary Devi Lal PG Girls College Siwah Panipat, पानीपत :  हरियाणा उदय अभियान के तहत चौधरी देवीलाल पीजी गर्ल्स कॉलेज सिवाह पानीपत में साइक्लोथॉन रैली में एनएसएस छात्राओं की भागीदारी से ड्रग फ्री हरियाणा का शानदार आगाज हुआ। जिसमें कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सुमन लता ने एनएसएस छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधान देवेंद्र कादियान ने एनएसएस छात्राओं को साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि साइक्लोथॉन रैली भी एक योगा है। जिससे शरीर का संतुलन बनता है और शारीरिक विकास होता है। कॉलेज के महासचिव लाभ सिंह कादियान ने एनएसएस छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह हमारे लिए एक बड़े गौरव की बात है कि हमारे कॉलेज के छात्राओं ने स्वयं ही इस रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा छात्राओं को शुभकामनाएं दी। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कादियान ने कहा कि साइक्लोथॉन रैली के गुंज देश के कोने-कोने तक जाएगी तथा देश की युवा पीढ़ी का जीवन सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर कॉलेज की प्रोफेसर सरिता कादियान ने बच्चों को साइकिल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहां बीमारियों को रखना है दूर तो साइकिल चलाएं जरूर और कॉलेज के समस्त स्टाफ मेंबर के सहयोग से इस रैली का सफल आयोजन हुआ।