Choudhary Jagatram Sundh Death Anniversary चौधरी जगतराम सूंढ की बरसी पर कांग्रेसजनों ने किया नमन

0
425
Choudhary Jagatram Sundh Death Anniversary

जगदीश कलसोतरा,  नवांशहर

Choudhary Jagatram Sundh Death Anniversary : बंगा विधानसभा से सीट से चार बार विधायक रहे स्वर्गीय चौधरी जगतराम सूंढ को उनकी बरसी पर कांग्रेसजनों ने याद किया। चौधरी जगतरम सूंड पंजाब के काले दौर में दहशतगर्दों की गोलियों का शिकार हुए थे जब कांग्रेस की हाई कमांड द्वारा पंजाब में शांति बहाली के लिए सद्भावना मार्च निकाला जा रहा था।

चौधरी जगतराम सूंढ की बरसी उनके सुपुत्र पूर्व विधायक बंगा चौधरी तरलोचन सिंह सूंढ के नेतृत्व में मनाई गई।चौधरी जगत राम पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रहे तथा पंजाब सरकार में समाज भलाई मंत्री के रूप में भी लोगों का कल्याण करने के लिए काम करते रहे ।चौधरी जगतराम सूंढ, चौधरी सुंदर सिंह मास्टर गुरबंता सिंह के साथियों में से थे । बंगा के गांव सूंढ में गुरु रविदास महाराज गुरुद्वारे में आयोजत चौधरी जगतराम की बरसी के मौके पर सुखमनी साहिब के पाठ करवाए गए ।

ये रहे मौजूद Choudhary Jagatram Sundh Death Anniversary

Choudhary Jagatram Sundh Death Anniversary

इस मौके पर बंधक क्षेत्र के चौधरी जगतराम सूंढ के समर्थक तथा कांग्रेस पार्टी के से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे। चौधरी जगतराम सूंड को पुष्प अर्पित करने वालों में चौधरी तरलोचन सिंह सूंढ, मीना सिंह, हरप्रीत सिंह कैंथ, रजिंदर ठेकेदार ,प्रदीप रटैंडा ,ठेकेदार गुरबख्शा राम, बंगा कांग्रेस के क्वाडिनेटर गुरदेव सिंह खटकड़कला, कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मास्टर राजेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष सोनू भाटिया, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहनवसिंह फांबड़ा, विजय गुप्ता, द्रव जीत पूनिया, हरभजन सिंह भहोली, मास्टर वासदेव, जितेन्द्र कोर मूंगा, कीमती सदी, पालो बैंस, रणजीत सिंह, जसवीर सिंह शीरा, अजैब सिंह क्लेरा, पुरुषोत्तमलाल मौजूद रहे। (Choudhary Jagatram Sundh Death Anniversary)

Also Read : शेयर बाजार में सेंसेक्स 110 और निफ़्टी 27 पॉइंट ऊपर कर रहे कारोबार