भिवानी : छोटी काशी युवा सेवा समिति ने उठाया बिछवान पार्क व झील के सौंदर्यकरण का बीड़ा

0
599

पंकज सोनी, भिवानी :
स्वच्छता के पायदान में भिवानी पहले नंबर पर रहे, इसके लिए जहां शासन व प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे है। प्रशासन द्वारा लोगों को स्वच्छता व सफाई अभियान बारे जागरूकता अभियान भी चलाए जाते है। अब प्रशासन की इसी कड़ी से जुड़ते हुए छोटी काशी युवा सेवा समिति ने भी अपनी सहायता के हाथ आगे बढ़ाए है तथा शहर के बिछवान पार्क व झील के सौंदर्यकरण का बीडा उठाया है। इसके तहत समिति के सदस्यों ने बुधवार को पार्क व झील की सफाई का अभियान चलाया। इस मौके पर छोटी काशी युवा सेवा समिति प्रधान प्रदीप सोनी ने कहा कि उन्होंने शहर में सफाई अभियान चलाया है। इस अभियान के पहले चरण में उन्होंने बिछवान पार्क व झली के सौंदर्यकरण का बीडा उठाया है। इसके तहत समिति के सदस्यों ने पार्क तथा झील के अंदर उतरकर भी सफाई की है। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था बरकरार रखने के लिए जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा तो व्यापक कदम उठाए जा रहे है। अब आमजन को भी जागरूक होना होगा कि वे कचरा कही भी ना फेंक। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर यदि स्वच्छता होगी तो बीमारी फैलने की संभावनाएं भी कम हो जाती है। इस अवसर पर उनके साथ टोनी ठाकुर, कालू मोटा, जीते, जांगड़ा, राव जगत सिंह, कालिया नीम चौक, राहुल मोंटी, मनोज जांगड़ा, सुमित जांगड़ा, आनंद शर्मा भोलू प्रजापति आदि युवा साथ रहे।