Chocolate Brownies: बच्चो के लिए बनाए चौकलेट ब्राउनी

0
282
Chocolate Brownies
Chocolate Brownies

आज समाज डिजिटल,अंबाला:
जब भी बच्चो कुछ नया खाने का मन हो तो चौकलेट ब्राउनी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. भारत में चौकलेट अब सब से ज्यादा पसंद किया जाने लगा है. घर से ले कर बाजार तक हर जगह इस को ले कर नए प्रयोग हो रहे हैं. भारत में चौकलेट के इस्तेमाल से तैयार होने वाले व्यंजनों की तादाद बढ़ गई है. इसीलिए आज हम आपको टेस्टी चौकलेट को घर पर बनाने की रेसिपी बताएंगे.

बनाने की सामग्री

  • 2 कप मैदा,
  • 2 बड़े चम्मच चीनी पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच कोको पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच दूध
  • 1 छोटा चम्मच तेल
  • 2 बड़े चम्मच कटे हुए मेवे जैसे काजू, बादाम, अखरोट,
  • 2 बड़े चम्मच चौकलेट सिरप

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरे में मैदा, चीनी पाउडर, कोको पाउडर और सूखे मेवे डाल कर मिला लें. फिर इस में दूध, चौकलेट सिरप और तेल डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • अब इस बरतन को 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में 180 डिगरी सैल्सियस पर रख कर बेक कर लें. चौकलेट ब्राउनी तैयार है. थोड़ा ठंडा होने के बाद खाने के लिए यह तैयार है.

यह भी पढ़ें : महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोपी काबू

यह भी पढ़ें :महेंद्रगढ़ में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व

यह भी पढ़ें :होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष निगरानी- पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया

Connect With Us: Twitter Facebook