Ambala News: अंबाला कैंट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही चित्रा सरवारा कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित

0
168
अंबाला कैंट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही चित्रा सरवारा कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित
Ambala News: अंबाला कैंट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही चित्रा सरवारा कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते कांग्रेस हाईकमान ने की कार्रवाई
Ambala News (आज समाज) अंबाला: विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बागियों पर कांग्रेस हाईकमान ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी। इस संबंध में कांग्रेस हाईकमान ने पत्र जारी करते हुए अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही पूर्व मंत्री व अंबाला शहर से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

यह कारवाई चित्रा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते की गई है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय से इस संबंध में एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया है। कांग्रेस कमेटी के सचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अंबाला कैंट में कांग्रेस कैंडिडेट और कार्यकर्ताओं की शिकायतों के आधार पर चित्रा सरवारा के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर