Ambala News : अंबाला छावनी से आजाद चुनाव लड़ सकती है चित्रा सरवारा

0
264
चित्रा सरवारा
चित्रा सरवारा

कार्यकर्ताओं की बुलाई बैठक
Ambala News (आज समाज) अंबाला : कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज चित्रा सरवारा ने कार्यकर्ताओं ेकी बैठक बुलाई है। चित्रा सरवारा आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर सकती है। बैठक सिया वाटिका में होगी। बैठक में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया जाने वाला है और उनकी राय भी चुनाव लड़ने के लिए ली जा सकती है। बता दें कि अंबाला छावनी से चित्रा सरवारा का नाम लिस्ट से कट जाने को लेकर कार्यकतार्ओं में भी कहीं न कहीं रोष दिखाई पड़ रहा है। जिसको देखते हुए चित्रा सरवारा ने बातों-बातों में इशारा करते हुए कहा कि एक बजे कार्यकतार्ओं को बैठक का निमंत्रण दिया गया है। जिसमें फैसला लिया जाएगा। कार्यकतार्ओं से विचार-विमर्श कर निर्णय लेना ठीक रहेगा।