राजकोट। तेज गेंदबाज चिंतन गाजा (15 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर गुजरात ने सौराष्ट्र को रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन सोमवार को झकझोर दिया। सौराष्ट्र ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपने पांच विकेट मात्र 66 रन पर खो दिए हैं और उसके पास कुल 118 रन की बढ़त है। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 304 रन बनाए थे जबकि गुजरात की टीम छह विकेट पर 119 रन से आगे खेलते हुए तीसरे दिन दूसरी पारी में 252 रन तक पहुंची। सौराष्ट्र को पहली पारी में 52 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई लेकिन चिंतन गाजा ने अपने खतरनाक ओपनिंग स्पैल में पांच विकेट निकालकर गुजरात को मुकाबले में वापस ला दिया। गाजा ने किशन परमार (0), हार्विक देसाई (0), अवि बरोट (1), विश्वराज जडेजा (6) और शैल्डन जैकसन (0) के विकेट लिए। पांच विकेट 15 रन पर गिर जाने के बाद चेतन सकारिया ने 70 गेंदों में नाबाद 32 और अर्पित वास्वदा ने 54 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाकर टीम को कुछ हद तक संभाल लिया।
इससे पहले गुजरात के लिए रुजुल भट्ट ने 27 और अक्षर पटेल ने सात रन से आगे खेलना शुरू किया। भट्ट ने चिंतन गाजा के साथ नौंवें विकेट के लिए 87 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। भट्ट ने 212 गेंदों पर 71 रन में छह चौके लगाए जबकि गाजा ने 103 गेंदों पर 61 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए। पटेल ने 21 रन का योगदान दिया। सौराष्ट्र की तरफ से कप्तान जयदेव उनादकट ने 86 रन पर तीन विकेट, चेतन ने 60 रन पर दो विकेट, चिराग जॉनी ने 47 रन पर दो विकेट, धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 19 रन पर दो विकेट और प्रेरक मांकड ने 26 रन पर एक विकेट लिया।