Chinmayananda case: Swami’s 43 real videos handed over to SIT: चिन्मयानंद केस: स्वामी के 43 असली वीडियो एसआईटी को सौंपे-पीड़ित छात्रा

0
266

चिन्मयानंद पर यौन शोषण मामले में छात्रा ने नए खुलासे किए है। बतौर छात्रा स्वामी ने उसका नहाते समय का वीडियो बनाया था। इस वीडियो का फायदा उठाकर वह दुष्कर्म करता रहा। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी चिन्मयानंद छात्रा को देता रहा। बाद में कमरे के साक्ष्य गायब करा दिए। छात्रा के ये भी आरोप है कि स्वामी की गलती की वजह से लोगों ने उससे रंगदारी मांगी। उसने मामले को लेकर 43 असली वीडियो एसआईटी को सौंपे हैं। वहीं उसके पिता का कहना है कि आपत्तिजनक वीडियो गायब है। उनकी मांग है कि मुकदमे में दुष्कर्म के साक्ष्यों को भी नष्ट करने की धाराएं बढ़ाई जाएं। छात्रा और उसके पिता ने एसआईटी की जांच पर भरोसा जताया है। बता दें कि एसआईटी की टीम सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 23 सितंबर को अपनी जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करेगी।