नई दिल्ली। भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाने वाली लड़की को पुलिस सुरक्षा देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिया। शाहजहांपुर में कानून की पढ़ाई करने वाली इस छात्रा के आरोपों का स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पहले लापता इस लड़की को तुरंत कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। इसके बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आदेश दिया वे लॉ स्टूडेंट की तरफ से पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री के ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन करे। इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने इहालाबाद हाईकोर्ट से कहा है कि छात्रा की तरफ से शिकायत की जांच की वह मॉनिटर करे। इसके अलावा, कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वे अगले आदेश तक लड़की और लड़की के परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए। दरअसल इस छात्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भाजपास नेता और पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री पर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया। इसके बाद वह लापता हो गई थी जिसके बाद लॉ इस छात्रा के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर मुकदमा दर्ज कराया था। यूपी के शाहजहांपर में एफआईआर दर्ज हुई।