Chinmayanand case-Priyanka Gandhi targets Yogi government: चिन्मयानंद केस-प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

0
252

नई दिल्ली। यूपी सरकार को एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने निशाने पर लिया। उन्होंने चिन्मयानंद मामले हो रही लापरवाही को इंगित किया और इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया। यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। इस मामले में प्रियंका ने कहा कि उन्नाव केस में की गई यूपी पुलिस की लापरवाही यहां भी देखने को मिल रही है। पता नहीं किस चीज का इंतजार कर रही है यूपी सरकार। प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा ने कहा कि अगर जल्दी ही चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। छात्रा अपने परिवार के साथ प्रयागराज गई और वहां उसके पिता ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर वकीलों से सलाह मशविरा भी किया। उधर, चिन्मयानंद को बुधवार को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।