Chinmayanand Case: Girl said I want to meet family before giving statement, I feel scared in UP: चिन्मयानंद केस: लड़की ने कहा बयान देने से पहले परिवार से मिलना चाहती हूं, यूपी में लगता है डर

0
214

शाहजहांपुर। चिन्मयानंद केस में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। तीन दिन से जब पूर्व मंत्री पर आरोप लगाने वाली लड़की गायब थी तब कोर्ट ने संज्ञान लिया। पहले कोर्ट ने लड़की के मिलने पर तुरंत उसे कोर्ट में पेश करने का पुलिस को आदेश दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस शनिवार दोपहर लड़की के माता-पिता से मिलने शाहजहांपुर पहुंची। एलएलएम छात्रा के माता और पिता से मुलाकात कर टीम ने कोर्ट का आर्डर दिखाया। इसके बाद छात्रा के माता-पिता और भाई दिल्ली के लिए पुलिस टीम के साथ रवाना हो गए। गौरतलब है कि पूर्व गृहराज्यमंत्री व एसएस लॉ कालेज के सर्वेसर्वा स्वामी चिन्मयानंद पर एलएलएम छात्रा ने शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। छात्रा ने आरोप वीडियो वायरल कर लगाए थे उसके बाद से 23 अगस्त से ही वह गायब थी। कालेज के हास्टल में छात्रा के रूम में ताला पड़ा था। छात्रा के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर शाहजहांपुर चौक कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था। बता दें पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्त को राजस्स्थान के दौंसा जिले से शुक्रवार को बरामद किया था। इसके बाद छात्रा को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में छात्रा ने अपना बयान देने से पहले कहा था कि यूपी में डर लगता है। वह पहले अपने माता-पिता से मिलना चाहती थी। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने छात्रा को तीन दिन के लिए दिल्ली में रोकने की व्यवस्स्था की। दिल्ली पुलिस को उसकी सुरक्षा में तैनात किया। दिल्ली पुलिस को ही आदेश दिया कि छात्रा के माता और पिता को वह अपनी सुरक्षा में शाहजहांपुर से दिल्ली लेकर आए। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट का आॅर्डर दिखाया और फिर माता-पिता, भाई और छोटी बहन दिल्ली पुलिस की गाड़ी से ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली पुलिस टीम में 10 लोग थे, जिसमें एक महिला इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह भी थे। पीड़िता के परिवार को ले जाते समय दोनों रोड ब्लॉक कर दी गई थीं।