गुरदासपुर : चिन्मय मिशन का 160वां मासिक राशन वितरण समारोह 8 को

0
578
bhojan sewa
bhojan sewa

गगन बावा, गुरदासपुर :
महिलाओं को स्वावलम्बी बनाकर उनके मुरझाये चेहरों पर मुस्कराहट लौटाना ” प्रकल्प के अन्तर्गत चिन्मय मिशन का 160 वां मासिक राशन वितरण का आयोजन रविवार, 8 अगस्त 2021 को राम सिंह दत्त हाल, बस स्टैंड के पीछे 2 ग्रुप में बांटकर किया जाएगा। इस दौरान फाइल नंबर 1 से 45  तक 10.00 बजे सुबह, फाइल नंबर 46 से 90 तक 11.30 बजे राशन किट बांटी जाएंगी। कोरोना निरोधक नियमों का पालन अनिवार्य है। हरेक महिला को वेक्सीनेशन सर्टीफिकेट या पिछले 6 दिनों में कोरोना नेगेटिव टैस्ट रिपोर्ट साथ लेकर आना जरूरी है। हरेक चयनित महिला को पूरी जानकारी टेलिफोन पर भी दे दी जायेगी। आप सभी तन, मन, धन से अधिक से अधिक सहयोग देने के लिये आमन्त्रित हैं। इस सेवा-यज्ञ में अपने योगदान की आहुति डाल कर पुण्यलाभ के भागीदार बनें