Chinki-Minki Dream House: द कपिल शर्मा शो’ की चिंकी-मिंकी ने खरीदा सपनों का घर, सोशल मीडिया साझा की तस्वीरें

0
296
Chinki-Minki Dream House द कपिल शर्मा शो' की चिंकी-मिंकी ने खरीदा सपनों का घर
Chinki-Minki Dream House : द कपिल शर्मा शो' की चिंकी-मिंकी ने खरीदा सपनों का घर

Surbhi and Samridhi Mehra of The Kapil Sharma Show, (आज समाज), मुंबई: द कपिल शर्मा शो’ की चिंकी-मिंकी ने अपना घर खरीद लिया है और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने नए घर की तस्वीरें भी साझा की हैं। द कपिल शर्मा शो की जुड़वा बहनें तो आपको याद ही होंगी। इनका असली नाम सुरभि और समृद्धि मेहरा है, लेकिन आप सभी इन्हें चिंकी-मिंकी नाम से तुरंत पहचान लेंगे। इन्होंने अपने नए घर का नाम ‘सुकून’ रखा है। बता दें कि चिंकी-मिंकी ने सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर खूब फेम कमाया है लेकिन उन्हें असली पॉपुलैरिटी द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनकर मिली थी।

‘सुकून’ में कदम रखा सुकून से…हमारा अपना घर’ : चिंकी-मिंकी

चिंकी-मिंकी ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरों में लिखा, ‘सुकून’ में कदम रखा सुकून से…हमारा अपना घर’। तस्वीरों में दोनों बहनें पूजा करती नजर आ रही हैं। चिंकी-मिंकी ने बताया कि घर का इंटीरियर अपनी मां की मदद से उन दोनों ने खुद डिजाइन किया है। ये लिखते हुए भी आंखे नम हैं हमारी, वो कहते हैं ना मेहनत का फल मीठा होता है, इतना मीठा होता है ये नहीं पता था। घर में पहला कदम रखते ही सुकून मिल गया तो घर का नाम सुकून कैसे ना रखते। शुकराना गुरु जी। दोनों बहनों ने लिखा, 7 जुलाई को हम इस घर में आए।

पिंक कलर के सूट में नजर आ रही दोनों बहनें

चिंकी-मिंकी के गृह प्रवेश में उनकी फैमिली और कुछ खास लोग शामिल हुए थे। उनके साथ भी उन्होंने फोटोज शेयर की हैं। चिंकी-मिंकी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में चिंकी-मिंकी दोनों पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं। साथ ही पोस्ट में अपने घर की झलक दिखाई है। उनका नया घर बेहद खूबसूरत लग रहा है। साथ ही खुशी से दोनों बहनें डांस भी कर रही हैं।

फैंस दे रहे बधाई

चिंकी-मिंकी के प्रशंसक भी उनके घर खरीदने से बेहद खुश हैं। एक फैन ने लिखा, आप दोनों के लिए मैं बहुत खुश हूं। वहीं दूसरे ने लिखा, सुकून के लिए बधाई बेबीज और आप दोनों बहुत सुंदर लग रहे हैं। एक ने लिखा, हार्दिक बधाई। सुकून भी ‘आप’ लड़कियों की तरह ही खूबसूरत है।