Chinese soldiers obstruct patrolling of Indian contingent, China creates trouble – Foreign Ministry: चीनी सैनिकों ने भारतीय दल की गश्त में डाली बाधा, चीन ने परेशानी खड़ी की-विदेश मंत्रालय

0
287

नई दिल्ली। चीन और भारत के सैनिकों के बीच सीमा पर तनातनी पिछले दिनोंकई बार देखनेको मिली। भारत और चीन के सैनिकों सीमा पर गश्त के दौरान आपस में भिड़गए। इस पर आज भारतीय विदेश मंत्रालय नेकहा कि भारतीय सैनिक भारत की सीमा के अंदर ही अपनी गतिविधियां कर रहे थे। भारतीय सैनिक भारत की सीमा में ही गश्त कर रहे थे। चीन के सैनिकोंने इसमें बाधा डाली थी। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारतीय सैनिक सीमा सुरक्षा के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करते हैं। इस संदर्भ में दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हम चीन के साथ लगी भारतीय सीमा पर शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि भारत ने सीमा पर हालिया घटनाओं के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, “भारतीय सैनिक सीमा क्षेत्र से भली-भांति परिचित हैं, बल्कि चीनी सैनिकों ने भारतीय बलों द्वारा की जा रही गश्त में बाधा डाली जिससे ये परेशानी खड़ी हुई।” गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच गैर चिह्नित सीमा पर उत्तर सिक्किम और लद्दाख के पास कई इलाकों में तनाव बढ़ने के साथ ही दोनों पक्ष वहां अतिरिक्त बलों की तैनाती कर रहे हैं।  भारत और चीन दोनों ने डेमचक, दौलत बेग ओल्डी, गलवान नदी तथा लद्दाख में पैंगोंग सो झील के पास संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है। गलवान के आसपास के इलाके दोनों पक्षों के बीच छह दशक से अधिक समय से संघर्ष का कारण बने हुए हैं।